रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और रॉजस्थान रॉयल्स के बीच मंगलवार (26 अप्रैल) को खेले जा रहे मुकाबले में विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी शानदार फील्डिंग के दम पर सुर्खियां बटोर ली है। इस मैच में विराट कोहली ने शॉट मिड विकेट की तरफ फील्डिंग करते हुए ट्रेंट बोल्ट का हैरतअंगेज कैच लपका जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विराट कोहली अपनी बल्लेबाज़ी के अलावा फिटनेस और फील्डिंग के लिए भी पूरी दुनियाभर में जाने जाते हैं। बिता समय विराट के लिए कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन इस खिलाड़ी ने समय-समय पर अपनी फील्डिंग के दम पर टीम के लिए शानदार योगदान किया है। ऐसा ही राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में भी देखने को मिला। दरअसल, ट्रेंट बोल्ट ने हर्षल पटेल की बॉल पर कड़ाकेदार शॉट खेला था जिस पर विराट ने सेकंड में रिएक्ट करते हुए शानदार कैच लपका।
यह घटना राजस्थान रॉयल्स की पारी के 18वें ओवर की है। कीवी बल्लेबाज़ ट्रेंट बोल्ट ने हर्षल पटेल की पहली बॉल पर ताकत से भरपूर शॉट खेला, जो सीधा शॉट मिड विकेट की तरफ काफी तेजी से गया। आरसीबी के लिए उस दिशा में विराट कोहली फील्डिंग कर रहे थे, ऐसे में उन्होंने बाई तरफ छलांग लगाते हुए काफी तेजी से बॉल को पकड़ लिया।
— Peep (@Peep_at_me) April 26, 2022