विराट ने आँखों से बरसाए अंगारे, मैदान पर मार्नस लाबुशेन को डराया; देखें VIDEO
विराट कोहली और मार्नस लाबुशेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें विराट लाबुशेन को अपनी आँखों से डराते नजर आ रहे हैं।
भारत ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने 241 रनों का लक्ष्य रखा है जिसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने शुरुआती तीन विकेट महज़ 47 रन तक गंवा चुकी है। ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका स्टीव स्मिथ के रूप में लगा जिसके बाद मैदान पर मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) बल्लेबाजी करने उतरे। मार्नस पर ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभालने की जिम्मेदारी थी, लेकिन यहां जैसे ही लाबुशेन आए वैसे ही विराट कोहली (Virat Kohli) लाबुशेन को अपनी आँखों से डराते नजर आए।
दरअसल, जब लाबुशेन बैटिंग करने आए तब कोहली उनके करीब पहुँच गए। यहां कोहली ने पहले लाबुशेन को कुछ कहते हुए उन पर प्रेशर बनाने की कोशिश की और फिर घूरते हुए उन्हें मानों डराते नजर आए। कोहली ने यहां जोर-जोर से ताली बजाते हुए भी दिखे और फिर मुस्कुराते नजर आए।
Trending
Ab dekh tu, ab tu dekh, ab tu gaya beta pic.twitter.com/7X1slnpilv
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) November 19, 2023
आपको बता दें कि मार्नस लाबुशेन भी फील्डिंग के दौरान खूब बोलते हैं ताकि वो विपक्षी बल्लेबाजों का ध्यान हटा सके। यही वजह है कोहली ने भी लाबुशेन को उनकी ही कड़वी दवाई का स्वाद चखाया है। कोहली और लाबुशेन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बात करें अगर इस मुकाबले की तो खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम 17 ओवर के बाद तीन विकेट खोकर 93 रन बना चुकी है। मैदान पर हेड (40) और लाबुशेन (10) बैटिंग कर रहे हैं।
Virat Kohli has welcomed Marnus Labuschagne to the crease with a words.
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) November 19, 2023
Peak cricket is back #INDvsAUSfinal | #INDvsAUSpic.twitter.com/qvJLMag8nt
यहां देखें प्लेइंग इलेवन
India : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
Also Read: Live Score
Australia : ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवुड