Advertisement

WBBL 2024: दर्द से तड़प उठी महिला विकेटकीपर, आंख पर लगी थी भयंकर बॉल; देखें VIDEO

ऑस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश लीग 2024 का आगाज हो गया है जहां बीते मंगलवार, 29 अक्टूबर को एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच मुकाबला खेला गया।

Advertisement
WBBL 2024: दर्द से तड़प उठी महिला विकेटकीपर, आंख पर लगी थी भयंकर बॉल; देखें VIDEO
WBBL 2024: दर्द से तड़प उठी महिला विकेटकीपर, आंख पर लगी थी भयंकर बॉल; देखें VIDEO (Bridget Patterson Injured)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Oct 30, 2024 • 11:27 AM

ऑस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश लीग 2024 का आगाज हो गया है जहां बीते मंगलवार, 29 अक्टूबर को एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले के दौरान एक बेहद ही दर्दनाक घटना घटी। दरअसल, एडिलेड स्ट्राइकर्स की विकेटकीपर ब्रिजेट पैटरसन (Bridget Patterson) की आंख पर बॉल लग गई थी जिसके बाद वो काफी दर्द में नज़र आईं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
October 30, 2024 • 11:27 AM

ये घटना सिडनी सिक्सर्स की इनिंग के चौथे ओवर में घटी। मैदान पर एलिस पेरी और सारा ब्राइस की जोड़ी मौजूद थी। दूसरी तरफ स्ट्राइकर्स के लिए डार्सी ब्राउन ये ओवर करने आईं थी। इस ओवर की पांचवीं बॉल पर ब्राउन ने पैरी को चकमा दिया जिसके बाद बॉल विकेटकीपर की तरफ गई।

Trending

विकेटकीपर तक पहुंचने से पहले बॉल ने एक और टप्पा खाया और इसी बीच उसे अचानक से उछाल मिला। विकेटकीपर ब्रिजेट पैटरसन इसके लिए तैयार नहीं थी। उन्होंने हेलमेट भी नहीं पहना था और ये बॉल सीधा उनके आंख के पास चेहरे पर जोर से टकराई। जैसे ही उन्हें बॉल लगी वो दर्द से तड़प उठी। महिला विकेटकीपर जमीन पर ही लेट गई जिसके बाद मेडिकल टीम मदद के लिए मैदान पर आई। ऐसी चोट लगने के कारण ब्रिजेट पैटरसन को मैदान छोड़ना पड़ा और वो बाहर चली गई। यही वजह है ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर इस मुकाबले की तो टूर्नामेंट के पांचवें मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने सिडनी सिक्सर्स को 11 रनों से हराकर मुकाबला जीता। नॉर्थ सिडनी ओवल के मैदान पर सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम ने 20 ओवर में 171 रन जोड़े थे। इसके जवाब में सिडनी सिक्सर्स के लिए पेरी (54) और सारा ब्राइस (62) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, हालांकि उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं सका जिस वज़ह से वो 20 ओवर में सिर्फ 160 रन ही बना सके और 11 रनों से ये मैच गंवा बैठे।

Advertisement

Advertisement