Yashasvi Jaiswal Video: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने बीते बुधवार, 23 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट (ENG vs IND 4th Test) के पहले दिन 107 बॉल पर 58 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसी बीच उन्हें किस्मत का भी खूब साथ मिला और उन्होंने गिरते हुए भी इंग्लिश टीम के गन गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को एक बेहद ही तेज गेंद पर चौका जड़ दिया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना टीम इंडिया की इनिंग के 24वें ओवर में घटी। मैदान पर यशस्वी और केएल राहुल की जोड़ी बैटिंग कर रही थी, वहीं इंग्लिश टीम के लिए ये ओवर जोफ्रा आर्चर लेकर आए थे।
यशस्वी मैदान पर सेट हो गए थे और उन्होंने 65 बॉल पर 24 रन भी जोड़ लिए थे। ऐसे में जोफ्रा आर्चर ने उन्हें आउट करने के लिए शरीर पर एक तेज तर्रार शॉर्ट बॉल डालने का फैसला किया। इंग्लिश गेंदबाज़ की ये बॉल स्टंप लाइन पर डिलीवर की गई थी जो कि काफी तेजी से जायसवाल की तरफ पहुंची।