IND vs SA 2nd Test: साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) शनिवार, 22 नवंबर को गुवाहाटी टेस्ट के पहले 92 गेंदों पर 41 रन बनाकर आउट हुए। गौरतलब है कि मेहमान टीम की पहली इनिंग में टेम्बा का विकेट भारतीय दिग्गज स्पिनर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने झटका जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये पूरी घटना साउथ अफ्रीका की इनिंग के 58वें ओवर में घटी। भारतीय टीम के लिए रविंद्र जडेजा दिन का अपना 10वां ओवर करने आए थे जिसकी दूसरी गेंद पर टेम्बा ने हीरोगिरी दिखाते हुए उन्हें मिड ऑफ की तरफ हवाई शॉट मारकर चौका जड़ने की कोशिश की। जान लें कि यहां पर ही वो गलती कर बैठे और यशस्वी जायसवाल के हाथों में कैच देकर आउट हुए।
स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से टेम्बा के विकेट का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो। ये भी जान लीजिए कि टेस्ट क्रिकेट में ऐसा तीसरी बार हुआ है जब रविंद्र जडेजा ने टेम्बा का विकेट लिया हो। बतौर भारतीय वो साउथ अफ्रीकी कप्तान (टेम्बा बावुमा) को टेस्ट में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उनके ऊपर इस लिस्ट में सिर्फ मोहम्मद शमी हैं जिन्होंने टेम्बा के खिलाफ 6 टेस्ट खेले और 5 बार उन्हें आउट किया।