साल 2007, टी-20 वर्ल्ड कप में इंडियन टीम के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़कर अपना नाम इतिहास के सुनहरे पन्नों में शामिल करा लिया था। युवी के बैट से निकले बेहद ही खास 6 छक्कों को आज यानि 19 सितंबर 2022 को पूरे 15 साल हो चुके हैं। इस खास अवसर पर दिग्गज बल्लेबाज़ ने अपने नन्हे नवाब के साथ खास वीडियो शेयर किया है।
जी हां, सिक्स हिटिंग मशीन युवराज सिंह ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से अपने 8 महीने के नन्हे नवाब ओरियन कीच सिंह के साथ एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में ओरियन युवी की गोद में बैठे नज़र आ रहे हैं। पापा और बेटे की जोड़ी बड़ी स्क्रीन पर साल 2007 वर्ल्ड कप की यादों को ताजा करते दिखे हैं। युवी ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, '15 साल बाद इसे देखने के लिए इनसे बेहतर साथी(ओरियन कीच सिंह) नहीं मिल सकता था'
ब्रॉड को मिली थी एंड्रयू फ्लिंटॉफ की सजा: इस मैच के दौरान इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने युवराज सिंह को स्लेज किया था। इग्लिश खिलाड़ी ने बल्लेबाज़ को भद्दे इशारे किए थे जिसके बाद युवराज का गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच गया था। फ्लिंटॉफ की गलती की सजा उनके साथी खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड को भुगतनी पड़ी थी, ऐसा इसलिए क्योंकि ब्रॉड पारी का अगला ओवर लेकर युवी के सामने खड़े थे। युवराज ने यह कारनाम भारतीय पारी के 19वें ओवर में करके दिखाया था।
Couldn’t have found a better partner to watch this together with after 15 years #15YearsOfSixSixes #ThisDayThatYear #Throwback #MotivationalMonday #GetUpAndDoItAgain #SixSixes #OnThisDay pic.twitter.com/jlU3RR0TmQ
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) September 19, 2022