सौरव गांगुली ()
10 जुलाई, मुंबई (CRICKETNMORE)। भारतीय टीम के नए कोच की घोषणा में देरी होगी इस बात की घोषणा सौरव गांगुली ने कर दी है। गांगुली ने कहा है कि हम लोग कोच पद की घोषणा में थोड़ा समय इसलिए लेगें क्योंकि कप्तान से इस बारे में बात होगी उसके बाद ही आखिरी निर्णय लिया जाएगा।
इसके अलावा गांगुली ने ये भी कहा है कि नए कोच को चुनने को लेकर कोहली ने हमसे कोई बात नहीं की है और ना ही उन्होंने किसी कोच पद के नाम में अपनी पसंद बताई है।
अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने T20 में जड़ा दोहरा शतक, गेल,डी विलियर्स जैसे दिग्गजों को पछाड़ा