Advertisement

BREAKING नए कोच को लेकर सौरव गांगुली ने सुनाया फैसला

10 जुलाई, मुंबई (CRICKETNMORE)। भारतीय टीम के नए कोच की घोषणा में देरी होगी इस बात की घोषणा सौरव गांगुली ने कर दी है। गांगुली ने कहा है कि हम लोग कोच पद की घोषणा में थोड़ा समय इसलिए लेगें क्योंकि

Advertisement
सौरव गांगुली
सौरव गांगुली ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 10, 2017 • 05:58 PM

10 जुलाई, मुंबई (CRICKETNMORE)भारतीय टीम के नए कोच की घोषणा में देरी होगी इस बात की घोषणा सौरव गांगुली ने कर दी है। गांगुली ने कहा है कि हम लोग कोच पद की घोषणा में थोड़ा समय इसलिए लेगें क्योंकि कप्तान से इस बारे में बात होगी उसके बाद ही आखिरी निर्णय लिया जाएगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 10, 2017 • 05:58 PM

इसके अलावा गांगुली ने ये भी कहा है कि नए कोच को चुनने को लेकर कोहली ने हमसे कोई बात नहीं की है और ना ही उन्होंने किसी कोच पद के नाम में अपनी पसंद बताई है।

Trending

अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने T20 में जड़ा दोहरा शतक, गेल,डी विलियर्स जैसे दिग्गजों को पछाड़ा

खबरों की माने तो 5 उम्मीदवारों का आज साक्षात्कार लिया गया इसके अलावा लांस क्लूजनर को स्टैंड- बाई के तौर पर रखा गया है। इन पांच उम्मीदवार रवि शास्त्री, सहवाग, मुडी, सिमंस, पायबस और राजपूक का इंटरव्यू किया गया है।  आगे क्लिक करके जानें कब होगा फैसला►

 

आपको बता दें कि कोच पद की रेस में कई दिग्गज हैं। खासकर रवि शास्त्री, सहवाग के अलावा क्रेग मैकडरमोट, लांस क्लूसनर, राकेश शर्मा, लालचंद राजपूत, फिल सिमंस, टॉम मूडी, डोडा गणेश और रिचर्ड पाइबस का नाम शामिल है। आज दोपहर 1 बजे से कोच पद के सभी उम्मीदवारों का साक्षात्कार किया जा रहा था।

गौरतलब है कि कोच पद के उम्मीदवारों का साक्षात्कार क्रिकेट सलाहकार समिती के मेंबर सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण ने मुंबई के बीसीसीआई के हेड क्वार्टर में किया तो वहीं स्काइप से सचिन तेंदुलकर साक्षात्कार के वक्त मौजूद थे। 

Advertisement

TAGS
Advertisement