Advertisement

किंग्स्टन टी-20 में दिनेश कार्तिक औऱ कोहली ने मचाया धमाल, 191 रनों का लक्ष्य वेस्टइंडीज के सामने

किंग्स्टन (जमैका), 9 जुलाई | भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को सबीना पार्क मैदान में चल रहे एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 191 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय

Advertisement
वेस्टइंडीज बनाम भारत
वेस्टइंडीज बनाम भारत ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 09, 2017 • 10:54 PM

किंग्स्टन (जमैका), 9 जुलाई | भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को सबीना पार्क मैदान में चल रहे एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 191 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान विराट कोहली (39) और शिखर धवन (23) ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। LIVE SCORE

दोनों ने 5.3 ओवरों में 11.63 की तेज रनगति से 64 रन जोड़े। कप्तान कोहली 22 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाने के बाद केसरिक विलियम्स का शिकार हुए। धवन भी दो गेंद बाद ही इसी ओवर में रन आउट हो पवेलियन लौटे। उन्होंने 12 गेंदों में पांच बाउंड्री हासिल की।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 09, 2017 • 10:54 PM

टी- 20 क्रिकेट में अफगानिस्तान के इस क्रिकेटर ने जमा दिया दोहरा शतक BREAKING

इसके बाद दिनेश कार्तिक (48) और ऋषभ पंत (38) ने मोर्चा संभाला और 8.74 की औसत से 86 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर की ओर अग्रसर किया। 29 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के लगाकर आतिशी अंदाज में खेल रहे कार्तिक 16वें ओवर की चौथी गेंद पर मार्लन सैमुअल्स का शिकार हुए। सैमुअल्स ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।

ठीक छह गेंद बाद महेंद्र सिंह धौनी (2) भी चलते बने। केदार जाधव (4) भी कुछ खास नहीं कर सके। 16वें, 17वें और 18वें, इन तीन ओवरों में भारत ने 24 रन जोड़े और चार विकेट गंवाए।
रवींद्र जडेजा ने आठ गेंदों में 13 और रविचंद्रन अश्विन ने सात गेंदों में 11 रन बनाकर भारत को 190 के स्कोर तक पहुंचाया। जडेजा और अश्विन ने मिलकर आखिरी के 12 गेंदों में 26 रन बटोरे और नाबाद लौटे। टी- 20 क्रिकेट में अफगानिस्तान के इस क्रिकेटर ने जमा दिया दोहरा शतक BREAKING

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement