ब्रेंडन किंग (Brandon King), शमर ब्रूक्स (Shamarh Brooks) के अर्धशतक और ओडेन स्मिथ (Odean Smith) की गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने सोमवार (15 अगस्त) को सबीना पार्क में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। हालांकि सीरीज न्यूजीलैंड ने 2-1 से अपने नाम कर ली। न्यूजीलैंड के 145 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज ने एक ओवर बाकी रहते हुए 2 विकेट के नुकसान पर ही जीत हासिल कर ली। बता दें कि इस मुकाबले में वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी रोवमैन पॉवेल कर रहे थे, क्योंकि निकोलस पूरन को आराम दिया गया था।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत शानदार रही और किंग और ब्रूक्स ने मिलकर पहले विकेट के लिए 102 रन जोड़े। किंग ने 35 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 53 रनों की पारी खेली। किंग और डेवोन थॉमस (5) के पवेलियन लौटने के बाद ब्रूक्स ने कप्तान रोवमैन पॉवेल के साथ मिलकर टीम को सीरीज की पहली जीत दिलाई। ब्रूक्स ने 59 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए औऱ इस दौरान तीन चौके और दो छक्के जड़े, वहीं पॉवेल ने 15 गेंदों में नाबाद 27 रन की पारी खेली।