Advertisement

ब्रायन लारा बोले- 'केएल राहुल को नहीं करनी चाहिए विकेटकीपिंग की चिंता', इस बल्लेबाज को बताया धोनी का परफेक्ट रिप्लेसमेंट

दिग्गज विकेटकीपर महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के रिटायरमेंट के बाद भारतीय टीम में उनकी रिप्लेसमेंट को लेकर कई खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। केएल राहुल (K. L. Rahul), ऋषभ पंत (Rishabh Pant), संजू...

Advertisement
Brian Lara
Brian Lara (Brian Lara)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 07, 2020 • 12:12 PM

दिग्गज विकेटकीपर महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के रिटायरमेंट के बाद भारतीय टीम में उनकी रिप्लेसमेंट को लेकर कई खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। केएल राहुल (K. L. Rahul), ऋषभ पंत (Rishabh Pant), संजू सैमसन (Sanju Samson) इस रेस में बने हुए हैं। बीते कुछ वनडे और T-20 मैच में केएल राहुल ने अपनी बल्लेबाजी के साथ ही विकेटकीपिंग से भी काफी प्रभावित किया है। ऐसे में वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा (Brian Lara) ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है।  

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 07, 2020 • 12:12 PM

ब्रायन लारा का मानना ​​है कि भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल एक 'महान बल्लेबाज' हैं और इसीलिए उन्हें अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहिए। भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए उन्हें विकेटकीपिंग की चिंता नहीं करनी चाहिए। स्टार स्पोर्ट्स पर शो के दौरान ब्रायन लारा ने कहा, 'मैं यह कहूंगा कि केएल राहुल को भारतीय टीम में आने के लिए अपनी विकेटकीपिंग को लेकर परेशान नहीं होना चाहिए। वह इतने महान बल्लेबाज हैं कि मुझे लगता है उन्हें उस पर ही ध्यान केंद्रित करना चाहिए और ज्याादा से ज्यादा रन बनाना चाहिए।'

Trending

ब्रायन लारा के अनुसार भारतीय टीम में विकेटकीपिंग के लिए एमएस धोनी की जगह लेने के लिए ऋषभ पंत नंबर एक च्वाइस होनी चाहिए। लारा ने कहा, 'एक साल पहले, ऋषभ पंत को लेकर मैं न कहता लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने एक बल्लेबाज के रूप में अपनी जिम्मेदारी के लिए कदम बढ़ाया है। वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार खेल रहे हैं। पंत को खेलता देखकर ऐसा लगता है कि वह जिम्मेदारी चाहते हैं। वह रन बनाने के साथ ही बड़ा स्कोर भी बनाना चाहते हैं।'

बता दें कि इसी साल अगस्त माह में महेन्द्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। एम एस धोनी ने 350 वनडे, 90 टेस्ट और 98 T20Is में भारत की तरफ से खेला है। विकेटकीपिंग की बात करें तो क्रिकेट के सभी प्रारूपों में मिलाकर धोनी ने स्टंप्स के पीछे 829 शिकार किए हैं।

Advertisement

Advertisement