'आई लव वेस्टइंडीज, मुझे अभी भी लगता है कि वो दुनिया की नंबर 1 टीम बन सकते हैं '- गौतम गंभीर
स्कॉटलैंड के हाथों हार के बाद वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गई है और उनके बाहर होते ही उनके फैंस में निराशा छा गई है। इस बीच इस टीम की आलोचना हो रही है तो कुछ
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2023 में सुपर 6 के तीसरे मैच में स्कॉटलैंड ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। इस शर्मनाक हार के साथ वेस्टइंडीज टूर्नामेंट से बाहर हो गई है जिसका मतलब ये है कि दो बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा नहीं लेगी। वेस्टइंडीज के बाहर होने से क्रिकेट फैंस में निराशा छा गई है जबकि कुछ आलोचक भी इस टीम की आलोचना कर रहे हैं।
वहीं, पूर्व भारतीय ओपनर और लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर ने इस टीम का जोरदार समर्थन किया है। गंभीर ने कहा है कि वो वेस्टइंडीज और वेस्टइंडीज क्रिकेट को बहुत प्यार करते हैं और उन्हें यकीन है कि ये टीम अभी भी दुनिया की नंबर वन टीम बन सकती है। गंभीर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इमोशनल ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुझे वेस्ट इंडीज से प्यार है। मुझे वेस्ट इंडियन क्रिकेट पसंद है। मुझे अब भी विश्वास है कि वो विश्व क्रिकेट में नंबर 1 टीम हो सकते हैं।"
Trending
गंभीर के अलावा बाकी कई पूर्व क्रिकेटर्स ने भी वेस्टइंडीज के वर्ल्ड कप से बाहर होने पर अपना रिएक्शन दिया है। आकाश चोपड़ा ने तो यहां तक कह दिया कि इस टीम का वर्ल्ड कप से बाहर होना कोई हैरान करने वाली बात नहीं है। अगर पिछले कुछ सालों को देखें तो वेस्टइंडीज के प्रदर्शन में काफी गिरावट आई है। 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से ही ये टीम बड़े टूर्नामेंट्स में फ्लॉप रही है और लगातार प्रदर्शन में गिरावट दिख रही है।
I love West Indies
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) July 1, 2023
I love West Indian cricket
I still believe they can be the No.1 team in world cricket!
शायद हो सकता है कि इस बड़े झटके के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट में काफी कुछ बदला जाए और नए सिरे से खिलाड़ियों को तैयार किया जाए या फिर यही खिलाड़ी फ्रेंचाईजी क्रिकेट को भूलकर अपने देश के लिए खेलने को तवज्जो दें लेकिन सच तो ये है कि यहां से वेस्टइंडीज की टीम और नीचे नहीं गिर सकती और यहां से ये टीम सिर्फ ऊपर ही जाएगी।