WI vs ENG 3rd Test: पुछल्ले बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज को बचाया, 95 पर 6 विकेट गंवाने के बाद दिलाई इंग (Image Source: Google)
West Indies vs England 3rd Test: जोशुआ डा सिल्वा (Joshua Da Silva) के शानदार अर्धशतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ ग्रेनेडा में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 232 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के बाद वेस्टइंडीज के पुछल्ले बल्लेबाजों ने कमाल दिखाया और मेजबान टीम ने 28 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने उतरे जोशुआ डा सिल्वा 54 रन, वही दसवें नंबर पर खेलने उतरे केमार रोच 25 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच नौंवे विकेट के लिए 103 गेंदों पर 55 रन की साझेदारी हो चुकी है।