तीसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज 1-1 से बराबरी करना चाहेगा वेस्टइंडीज
पहले टेस्ट मैच में करारी हार व बारिश के कारण दूसरे मैच के ड्रा होने के बाद वेस्टइंडीज शुक्रवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट को
नई दिल्ली, 01 जनवरी (CRICKETNMORE) । पहले टेस्ट मैच में करारी हार व बारिश के कारण दूसरे मैच के ड्रा होने के बाद वेस्टइंडीज शुक्रवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज 1-1 से बराबरी करना चाहेगा। साउथ अफ्रीका ने सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच पारी और 220 रन से जीता था लेकिन पोर्ट एलिजाबेथ में खेला गया दूसरा मैच बारिश से प्रभावित रहा। साउथ अफ्रीका को उम्मीद थी कि वह दूसरे मैच में ही सीरीज अपने नाम कर देगा और ऐसे में उसे तीसरे मैच में कुछ नये खिलाड़ियों को आजमाने का मौका मिलता लेकिन अब लगता है कि वह अपनी मजबूत टीम के साथ ही मैदान पर उतरेगा।
यदि साउथ अफ्रीका अपनी टीम में बड़ा बदलाव नहीं करता है तो इसका मतलब साफ होगा कि स्टियान वान जील और तेम्बा बायुमा को टीम में अपनी जगह पक्की करने का एक और मौका मिलेगा। वान जील ने पहले और तेम्बा बायुमा ने दूसरे मैच से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। साउथ अफ्रीका न्यूलैंड्स में भी एक नये खिलाड़ी को मैदान पर उतार सकता है। आफ स्पिनर साइमन हार्मर को टीम में शामिल किया गया है और उन्हें इमरान ताहिर की जगह अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है। हार्मर ने अब तक 56 प्रथम श्रेणी मैचों में 221 विकेट लिये हैं। वेस्टइंडीज के लिये यह करो या मरो का मुकाबला है और यदि वह यह मैच जीतकर सीरीज बराबर कराने में सफल रहता है तो यह उसके लिये बड़ी उपलब्धि होगी।
Trending
वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने अभी तक अपेक्षाकृत अच्छा प्रदर्शन किया है। जेरोम टेलर लगातार साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिये परेशानी खड़ी करते रहे हैं लेकिन कैरेबियाई बल्लेबाज सामूहिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। पिछले मैच में क्रेग ब्रेथवेट और मलरेन सैमुअल्स ने शतक जड़े लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने फिर से निराश किया। लियोन जानसन तीसरे नंबर पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं और उनके स्थान पर नरसिंह देवनारायण को मौका दिया जा सकता है। अनुभवी शिवनारायण चंद्रपाल का बल्ला भी अब तक नहीं चल पाया है। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक तीन पारियों में 21, चार और सात रन बनाये हैं। चंद्रपाल का यह साउथ अफ्रीका का आखिरी दौरा माना जा रहा है और वह निश्चित तौर पर इसका अंत बड़ी पारी खेलकर करना चाहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप