Advertisement
Advertisement

वेस्टइंडिज 262 रनों पर ढेर, न्यूजीलैंड दूसरी पारी में दो विकेट गवा कर 14 रनों पर

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडिज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैंच के तीसरे दिन कैरिबियाई टीम मात्र 262 रनों पर साउथी और क्रेज की धारदार गेंदबाजी के आगे ढेर हो गयी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 05, 2015 • 23:11 PM
Westindies cricket team
Westindies cricket team ()
Advertisement

किंग्सटन/नई दिल्ली, 11 जून(हि.स.)। न्यूजीलैंड और वेस्टइंडिज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैंच के तीसरे दिन कैरिबियाई टीम मात्र 262 रनों पर साउथी और क्रेज की धारदार गेंदबाजी के आगे ढेर हो गयी। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने कैरिबियाई टीम पर 260 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी की शुरुआत करते हुए दो विकेट के नुकसान पर तेरह ओवरों में 14 रन बना लिए है। तीसरे दिन की पारी खेलने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। फॉल्टन बिना खाता खोले और विलियमशन मात्र दो रनों पर चलते बने। ओपनर टॉम लाथम 8 और ईश सोढी 4 रन बनाकर खेल रहे है।
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी 7 विकेट पर 508 रन के स्कोर पर घोषित कर दी। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के बाद तेज गेंदबाज साउथी और क्रेज केरिबियाई बल्लेबाजों को विकेट पर टिकने नहीं दिया। वेस्ट इंडीज का पहला विकेट महज 60 रन के योग पर गिरा। ओपनर क्रिस गेल और कीरन पॉवेल ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दे दी थी, लेकिन 28वें ओवर की पहली ही गेंद पर पॉवेल मार्क क्रेग का शिकार बन बैठे। क्रेग ने उन्हें पगबाधा आउट किया। उसी ओवर की तीसरी गेंद पर क्रेग ने क्रीज पर नए आए किर्क एडवर्ड्स को खाता खोलने मौका दिए बगैर रॉस टेलर के हाथों लपकवाकर चलता कर दिया। भारतीय मूल के गेंदबाज ईश सोढी ने डैरेन ब्रावो को अपनी ही गेंद पर लपककर मेजबान टीम को तीसरा झटका दिया।
इसेक बाद टिम साउथी ने सबसे पहले ओपनर क्रिस गेल को 41वें ओवर में आउट किया। साउथी ने गेल को विकेटकीपर वाटलिंग के हाथों कैच करवाया। गेल 11 चौकों की मदद से 64 रन बनाकर आउट हुए। उसी ओवर की चौथी गेंद पर साउथी ने क्रीज पर नए आए मार्लन सैमुअल्स को एलबीडब्लू जज करवाकर आउट किया।
सैमुअल्स और गेल के बाद साउथी ने विकेटकीपर कप्तान दिनेश रामदीन (39) और पुछल्ले बल्लेबाज शेन शिलिंगफोर्ड (14) के विकेट भी झटके। उन्होंने इन चार बल्लेबाजों को आउट करने में कुल 19 रन खर्च किए।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप

Trending


Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement