धोनी के साथ जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण: अनिल कपूर
नई दिल्ली, 28 अप्रैल | अभिनेता अनिल कपूर का कहना है कि किसी ब्रांड का विज्ञापन करने के साथ कई जिम्मेदारियां जुड़ी हैं, लेकिन कोई भी लंबे समय में किसी कंपनी की वैधता का अंदाजा नहीं लगा सकता। अभिनेता ने
नई दिल्ली, 28 अप्रैल | अभिनेता अनिल कपूर का कहना है कि किसी ब्रांड का विज्ञापन करने के साथ कई जिम्मेदारियां जुड़ी हैं, लेकिन कोई भी लंबे समय में किसी कंपनी की वैधता का अंदाजा नहीं लगा सकता।
अभिनेता ने साथ ही कहा कि भारतीय क्रिकेट के महारथी महेंद्र सिंह धौनी के साथ जो हुआ, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था। धोनी ने हाल ही में रियल एस्टेट कंपनी आम्रपाली के ब्रांड एंबेस्डर से इस्तीफा दे दिया है। इससे कुछ दिनों पूर्व नोएडा में एक आवासीय परियोजना के निवासियों ने सोशल मीडिया अभियान चलाकर धौनी को आम्रपाली से खुद को अलग करने को कहा था।
अनिल ने कहा, "मैं हमेशा उन ब्रांड्स का विज्ञापन करता हूं जिन पर मुझे विश्वास है।" इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आइफा) पुरस्कारों के 17वें संस्करण की घोषणा के लिए दिल्ली आए अभिनेता ने कहा, "मुझे लगता है कि यह बेहद जोखिम भरा काम है और कई बार आप नहीं जानते (कि क्या होगा)। धौनी के साथ जो हुआ वह बेहद दुखद था। कई बार रियल एस्टेट ब्रांड्स बेहद ईमानदार प्रतीत होते हैं इसलिए ऐसी घटनाएं होती हैं। आप उन्हें नहीं रोक सकते।"
Trending