Advertisement

99 पर आउट हुए गांगुली और फ्लिंटॉफ बाथरूम से भागकर गाली देने चले आए

क्रिकेट के मैदान पर अक्सर खिलाड़ियों के बीच झड़प देखने को मिलती है। हालांकि कई बार विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के बीच ये नोकझोंक मैच में और भी रोमांच पैदा करते हैं। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और इंग्लैंड के

Advertisement
When Andrew Flintoff rushed from toilet to abuse Sourav Ganguly after his 99-run knock
When Andrew Flintoff rushed from toilet to abuse Sourav Ganguly after his 99-run knock (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Jul 16, 2021 • 02:57 PM

क्रिकेट के मैदान पर अक्सर खिलाड़ियों के बीच झड़प देखने को मिलती है। हालांकि कई बार विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के बीच ये नोकझोंक मैच में और भी रोमांच पैदा करते हैं।

Shubham Shah
By Shubham Shah
July 16, 2021 • 02:57 PM

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ भी उन्हीं में से एक थे। इन दोनों के मैदान पर रहने से मैच में उत्साह चरम सीमा पर होता था और साथ ही क्रिकेट फैंस भी दुगने लगाव के साथ मैच का लुत्फ उठाते थे।

Trending

साल 2002 में भारत और इंग्लैंड के बीच एक टेस्ट मैच खेला जा रहा था। उस मैच में इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था और उन्होंने गांगुली को 99 रनों पर आउट कर दिया।

हार्मिसन ने इस घटना का जिक्र ऑस्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग से उनके शो 'टेस्ट ऑफ टाइम' में किया।

हार्मिसन ने कहा कि जब उन्होंने गांगुली को आउट किया तब फ्लिंटॉफ मैदान पर मौजूद नहीं थे और वो तब ब्रेक लेकर मैदान के बाहर गए थे। लेकिन जैसे उनको पता चला कि गांगुली आउट हो गए तब वो टॉयलेट से बाहर दौड़ते हुए आए और उन्होंने आकर दादा को गाली दी और जब तक पूर्व भारतीय कप्तान मैदान से बाहर नहीं चल गए तब तक दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस चलती रही।

हालांकि अब गांगुली और फ्लिंटॉफ एक अच्छे दोस्त है। दोनों के मैदान पर यह टशन तब तक देखने को मिली जब तक दोनों इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते रहे।

Advertisement

Advertisement