When Andrew Flintoff rushed from toilet to abuse Sourav Ganguly after his 99-run knock (Image Source: Google)
क्रिकेट के मैदान पर अक्सर खिलाड़ियों के बीच झड़प देखने को मिलती है। हालांकि कई बार विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के बीच ये नोकझोंक मैच में और भी रोमांच पैदा करते हैं।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ भी उन्हीं में से एक थे। इन दोनों के मैदान पर रहने से मैच में उत्साह चरम सीमा पर होता था और साथ ही क्रिकेट फैंस भी दुगने लगाव के साथ मैच का लुत्फ उठाते थे।
साल 2002 में भारत और इंग्लैंड के बीच एक टेस्ट मैच खेला जा रहा था। उस मैच में इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था और उन्होंने गांगुली को 99 रनों पर आउट कर दिया।