Shubman Gill And Shreyas Iyer Injury Update: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली 2-0 की हार के बाद टीम इंडिया अब वनडे सीरीज की तैयारी में जुटी है। इस बीच, फैंस की सबसे बड़ी टेंशन शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस अपडेट पर भारतीय बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल ने राहत देने वाली खबर दी है। दोनों खिलाड़ी टीम से बाहर जरूर हैं, लेकिन उनकी रिकवरी उम्मीद से बेहतर चल रही है।
साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज में 2-0 की करारी हार के बाद अब टीम इंडिया की नज़रें वनडे सीरीज पर हैं, जिसका पहला मुकाबला 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा। इसी बीच शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिस पर फैंस लगातार नजर बनाए हुए हैं।
टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल ने बताया कि शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर दोनों अपनी रिकवरी में काफी आगे बढ़ चुके हैं। हालांकि दोनों खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले ही बाहर कर दिया गया था, लेकिन निकट भविष्य में भारत के बड़े शेड्यूल को देखते हुए उनकी फिटनेस बेहद अहम है।