IND vs ENG 2025, Rishabh Pant: लॉर्ड्स टेस्ट की हार के अगले दिन जब पूरी टीम इंडिया इंग्लैंड के किंग चार्ल्स III से मिल रही थी, तब ऋषभ पंत कुछ और ही मूड में नज़र आए। बाकी खिलाड़ी जहां राजा से बातें कर रहे थे, वहीं पंत मज़े में भारतीय महिला टीम की खिलाड़ियों से गप्पें मारते दिखे और वो भी ठहाकों के साथ।
टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा इन दिनों खूब सुर्खियों में है। महिला टीम ने जहां 3-2 से टी 20 सीरीज़ जीतकर इतिहास रचा है, वहीं पुरुष टीम को सोमवार, 14 जुलाई को मैच के आखिरी दिन लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रन से हार का सामना करना पड़ा। इसी टेस्ट के एक दिन बाद टीम इंडिया को लंदन के सेंट जेम्स प्लेस में इंग्लैंड के राजा किंग चार्ल्स III से मुलाकात का मौका मिला।
शुभमन गिल की कप्तानी वाली पुरुष टीम और ऐतिहासिक T20 जीत दर्ज करने वाली महिला टीम दोनों इस स्पेशल मुलाकात का हिस्सा बनीं। खिलाड़ी एक-एक करके राजा से मिल रहे थे, बात कर रहे थे, लेकिन ऋषभ पंत का ध्यान कहीं और था। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में पंत मज़े में भारतीय महिला टीम की खिलाड़ियों के साथ हंसी-ठिठोली करते दिखे। जब पूरी टीम फॉर्मल बातचीत में व्यस्त थी, तब पंत अपने चिर-परिचित मस्तमौला अंदाज़ में ‘गर्ल गैंग’ के बीच मौज ले रहे थे।