भारतीय क्रिकेट के सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ना सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक प्रेरणा हैं। माही के जीवन पर बनी फिल्म 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' देखकर पता चलता है कि उन्होंने कितना संघर्ष करके ये मुकाम हासिल किया है। हालांकि, एक सवाल जो फैंस के मन में अभी भी घूम रहा है कि क्या एमएस धोनी अपनी बायोपिक में खुद अपनी भूमिका निभा सकते थे और अगर इस सवाल का जवाब हां है तो उन्होंने ऐसा क्यों नहीं किया?
शायद आप भी इसी सवाल का जवाब जानना चाहते होंगे तो चलिए आपको माही की जुबानी ही बताते हैं कि उन्होंने अपनी बायोपिक में धोनी का रोल खुद क्यों नहीं निभाया।ये सवाल धोनी से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया था। होस्ट ने उनसे पूछा था, क्या कोई खास वजह है जिसके चलते आपने अपनी बायोपिक द अनटोल्ड स्टोरी में एक्टिंग नहीं की?
इस सवाल का जवाब देते हुए एमएस धोनी ने कहा, 'एक्टिंग एक ऐसी चीज़ है, जो काफी मुश्किल काम है। अपनी एक्टिंग से लोगों को रूलाना, लोगों को हंसाना, लोगों तक ये पहुंचाना कि आप वास्तव में कैसा महसूस कर रहे हैं, आसान नहीं है। ज़रा सोचिए मेरी मूवी में अगर मैं एक्टिंग कर रहा होता तो ज्यादातर समय मेरे एक्सप्रेशंस कुछ ऐसे होते। अंदर काफी चीज़े चल रही होती हैं लेकिन उन्हें बाहर लाना मुश्किल होता है। मुझे लगता है कि मैं मूवी में होता तो वो काफी बोरिंग लगता, यही वजह है कि मैंने अपनी मूवी में खुद एक्टिंग नहीं की।'