Harry Brook: इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी हैरी ब्रूक को खरीदने के लिए राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मिनी ऑक्शन के दौरान बिडिंग वॉर देखने को मिली। 1.5 करोड़ की बेस प्राइज वाले हैरी ब्रुक को 13 करोड़ 25 लाख की कीमत देकर SRH ने खरीदा। हालांकि, हैरी ब्रूक को खरीदने के लिए राजस्थान रॉयल्स ने पूरी तरह से लुटने का मन बना लिया था। राजस्थान रॉयल्स पर्स में INR 13.2 करोड़ के साथ नीलामी में गई थी इसके बावजूद उसने एक ही खिलाड़ी पर 13 करोड़ की बोली लगा दी थी।
राजस्थान रॉयल्स हैरी ब्रूक को नहीं खरीद पाईं यह एक अलग विषय है। लेकिन, अगर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बोली बीच में छोड़ देती तो राजस्थान को 13 करोड़ में हैरी ब्रूक को खरीदना पड़ता ऐसे में उनके पास 18वें खिलाड़ी को खरीदने के लिए केवल 20 लाख रुपये बचते। आईपीएल 2023 में जाने के लिए उनके रोस्टर में केवल पांच विदेशी खिलाड़ी ही रहते इसके साथ ही उनके बैंक में कोई धनराशि नहीं बची होती।
रॉयल्स ने, हालांकि दावा किया कि वे जानते थे कि वो क्या कर रहे थे। RR के हाई-परफॉर्मेंस सेंटर के प्रमुख रोमी भिंडर ने कहा, 'हम अपनी सीमाओं के बारे में जानते थे और वास्तव में हम केवल एक खिलाड़ी को खरीदने के इरादे से ही कोच्चि गए थे। हम जानते थे कि अगर हमें ब्रूक मिल गया होता तो हमारे पास केवल पांच विदेशी खिलाड़ी होते।'
A Team Which Consists Of Present And Future Superstars
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 25, 2022
.
.#Cricket #IPL2023 Auction?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#IPLAuction #MumbaiIndians #CameronGreen #jofraarcher #JaspritBumrah #dewaldbrevis #ishankishan #jhyerichardson pic.twitter.com/LFxBcOxMa3