वेस्टइंडीज ने मंगलवार (13 जुलाई) को सेंट लूसिया में खेले गए तीसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच के दौरान कई ऐसे पल आए जिन पर से फैंस अपनी निगाहेें नहीं हटा पाए और उन्हीं में से एक पल था ड्वेन ब्रावो और फेबियन एलेन का जुगलबंदी वाला कैच।
ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान जब आरोन फिंच खतरनाक होते दिख रहे थे। लेकिन हेडन वॉल्श की गेंद पर बाउंड्री लाइन पर खड़े ड्वेन ब्रावो और फैबियन एलेन की जोड़ी ने ऐसा कैच लपका, जो फैंस को कई सालों तक याद रहेगा।
ये अद्भुत कैच ऑस्ट्रेलियाई पारी के 12 वें ओवर में देखने को मिली। ये ओवर हेडन वॉल्श डाल रहे थे। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर फिंच बड़ा शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन लॉन्ग ऑन और मिड-विकेट पर खड़े दोनों फील्डर इस कैच को लपकने के लिए भागे। गेंद सीधा ब्रावो के हाथों में जा रही थी लेकिन ब्रावो ने आसान सा कैच टपका दिया।
Team work makes the dream work. Check out this catch! #WIvAUS pic.twitter.com/oaEZgJYqMe
— Chloe-Amanda Bailey (@ChloeAmandaB) July 13, 2021