West Indies vs England, 1st Test: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच का दूसरा दिन खत्म होने तक वेस्टइंडीज की टीम ने चार विकेटों के नुकसान पर 202 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए हैं। लेकिन अब इसी मैच से जुड़ा हुआ Mark Wood का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली इनिंग को आगे बढ़ाना शुरू किया था, जिसके बाद जॉनी बेयरस्टो के 140 रनों की पारी के दम पर मेहमान टीम ने 311 रन बनाए। लेकिन इसके बाद जब वेस्टइंडीज की टीम बैटिंग कर रही थी तब इंग्लिश तेज गेंदबाज़ मार्क वुड ने बीच मैदान पर कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक सका और अब इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल वेस्टइंडीज की पारी के दौरान मेहमान टीम बारिश के ब्रेक के बाद हर्डल बनाए हुए चर्चा करती हुई नज़र आई, लेकिन इसी दौरान टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड इंग्लैंड की टीम से काफी दूर मैदान के दूसरे कोने (फाइन लेग बॉउंड्री) की तरफ फील्डिंग कर रहे थे। यहीं वज़ह थी उन्होंने टीम को जॉइन ना करते हुए वहीं पर अपना एक हर्डल बना लिया और अब वुड के इसी रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
No teammates around? No problem. @MAWood33’s solo hurdle will make you go ROFL!!
— FanCode (@FanCode) March 10, 2022
Follow all the action from the first Test, LIVE on #FanCode https://t.co/JTU44A99gH @windiescricket @englandcricket pic.twitter.com/5EF53gwrpA