WI vs SL 2nd Test: वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक मजेदार वाक्या हुआ जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी जेसन होल्डर को श्रीलंकाई बल्लेबाज धनजंय डिसिल्वा को स्लेज करते हुए देखा गया था।
पारी के 46वें ओवर के दौरान शेनन गेब्रियल के ओवर में नॉनस्ट्राइकर एंड पर खड़े धनजंय डिसिल्वा को जेसन होल्डर के शब्दों का बाड़ सहना पड़ा। होल्डर लगातार धनजंय डिसिल्वा को स्लेज कर रहे थे। हालांकि, वीडियो को देखने पर तो ऐसा ही लगता है कि होल्डर श्रीलंकाई बल्लेबाज के साथ मस्ती कर रहे थे।
जेसन होल्डर गेंदबाज से कहते हैं, 'शेनन आप स्टंप पर गेंदबाजी क्यों कर रहे हैं, वे पहले से ही बैकफुट पर हैं।' इसके बाद होल्डर धनजंय डिसिल्वा से कहते हैं कि जब आखिरी बार तुम यहां आए थे तब तुम्हारा हाथ टूट गया था कुछ याद है तुम्हें। इस दौरान धनजंय डिसिल्वा के चेहरे पर हल्की सी हंसी होती है लेकिन उनका चेहरा पूरी तरह से उतर जाता है।
Sound on for some chirp from Jason Holder "Shannon what you bowlin fuh at the stump, they already on de backfoot!"#WIvSL #MenInMaroon pic.twitter.com/QOxESeUzTm
— Windies Cricket (@windiescricket) March 30, 2021