WI-W vs SA-W 1st T20I Dream11 Prediction: हेली मैथ्यूज को बनाएं कप्तान, ये 4 घातक ऑलराउंडर ड्रीम टीम (WI-W vs SA-W 1st T20I Dream11 Prediction)
West Indies Women vs South Africa Women 1st T20I Dream11 Prediction: वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला शुक्रवार, 20 जून को बारबाडोस के 3Ws Oval स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार रात 11:30 PM से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप हेली मैथ्यूज को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो जो कि अपने देश के लिए 109 टी20 इंटरनेशनल खेलने का अनुभव रखती हैं और इस फॉर्मेट में 2,828 रन और 111 विकेट चटका चुकी हैं। वो आपको अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही काफी सारे पॉइंट्स जीता सकती हैं, यही वज़ह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप मारिजाने कैप या ताज़मिन ब्रित्स का चुनाव कर सकते हैं।
WI-W vs SA-W 1st T20I: मैच से जुड़ी जानकारी