धोनी, एबी डिविलियर्स ()
11 जून, ओवल (CRICKETNMORE)> एबी डिविलियर्स के रूप में भारत को बड़ा झटका लगा तो वहीं मिलर भी रन आउट हो कर पवेलियन पहुंच गए हैं। एबी डिविलियर्स 16 रन बनाकर रन आउट हुए तो मिलर केवल 1 रन पर रन आउट हुए। ये खबर लिखे जाने कर साउथ अफ्रीका की टीम 4 विकेट पर 141 रन बनाकर खेल रही है। लाइव स्कोर
एबी डिविलियर्स को हार्दिक पांड्या ने शानदार थ्रो धोनी को फेंककर मिस्टर 360 को आउट किया तो वहीं मिलर बेहद अजीब ढ़ंग से रन आउट हुए।
आगे देखिए वीडियो