Abhishek Sharma Record: भारत के युवा स्टार अभिषेक शर्मा टी20 क्रिकेट में इतिहास रचने से बस एक कदम दूर हैं। साल 2025 में उनका बल्ला जमकर बोला है और अब वह विराट कोहली के 9 साल पुराने बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने की दहलीज पर खड़े हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में उनके पास यह उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका है।
टी20 क्रिकेट में साल 2025 भारत के युवा स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के नाम रहा है। इस फॉर्मेट में उन्होंने अब तक खेले गए 39 मैचों में 1533 रन बना लिए हैं और वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी20 रन( इसमें आईपीएल भी शामिल है) बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बनने से सिर्फ 87 रन दूर हैं। फिलहाल यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने साल 2016 में 1614 रन बनाए थे।
खास बात यह है कि अभिषेक के पास अभी भी तीन मुकाबले बाकी हैं, क्योंकि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज जारी है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाना है, जहां अभिषेक के पास रिकॉर्ड तोड़ने का बेहतरीन मौका रहेगा।