IND vs NZ: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज का आखिरी टी20 मैच खेला जाना है। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है ऐसे में सीरीज के लिहाज से तीसरा टी20 मैच काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है। रांची में खेले गए पहले मैच में हार के बाद लखनऊ में हुए दूसरे मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर सीरीज में बराबरी की थी। पहले दोनों टी20 मैचों में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और ईशान किशन फ्लॉप रहे हैं।
विपक्षी टीम की धज्जियां उड़ा सकते हैं पृथ्वी शॉ: ये दोनों ही बल्लेबाज ना तो पावरप्ले में तेजी से रन बना पा रहे हैं और ना ही टिककर खेल पा रहे हैं। ऐसे में क्रिकेट पंडितों का कहना है कि हार्दिक पांड्या को तीसरे और निर्णायक टी20 मैच में युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को मौका देना चाहिए। पृथ्वी शॉ ना केवल पावरप्ले में तेजी से रन बनाने का माददा रखते हैं बल्कि उनके बारे में कहा जाता है कि अगर ये खिलाड़ी 10 ओवर खेल ले तो फिर पूरा मैच विपक्षी टीम के हाथों से खिसक जाता है।
ईशान किशन को ड्रॉप कर फंस जाएगी टीम इंडिया: बहरहाल, इस बात की संभावना काफी ज्यादा कम है कि हार्दिक पांड्या तीसरे टी20 मैच में पृथ्वी शॉ को प्लेइंग इलेवन में मौका दें। टीम इंडिया अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है ऐसे में हार्दिक पांड्या विनिंग कॉबिंनेशन में छेड़छाड़ नहीं करेंगे। वहीं ईशान किशन को अगर वो टीम से ड्रॉप करते हैं तो फिर विकेटकीपिंग का मसला फंसेगा और उन्हें जितेश शर्मा को प्लेइंग इलेवन में खिलाना पड़ेगा।