Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कुंबले का ये खास रिकॉर्ड्स तोड़ने से है अश्विन 3 विकेट दूर

भारत कल से तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करने जा रहा है। इस सीरीज के जरिये करीब 20 महीनों बाद रविचंद्रन अश्विन की टीम में वापसी हुई है।

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कुंबले का ये खास रिकॉर्ड्स तोड़ने से है अश्विन 3 विकेट दूर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कुंबले का ये खास रिकॉर्ड्स तोड़ने से है अश्विन 3 विकेट दूर (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Sep 21, 2023 • 08:35 PM

भारत कल से तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करने जा रहा है। इस सीरीज के जरिये करीब 20 महीनों बाद रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की टीम में वापसी हुई है। ऐसे में वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिग्गज भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ( Anil Kumble) का रिकॉर्ड तोड़ सकते है। अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी प्रारूपों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में कुंबले से तीन विकेट पीछे है। अगर वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन विकेट ले लेते है तो वो कुंबले को पछाड़कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
September 21, 2023 • 08:35 PM

अनिल कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी प्रारूपों में 142 विकेट लिए है। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 टेस्ट में 111 और 29 वनडे में 31 विकेट हासिल किये है। वहीं अश्विन की बात की जाए तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी प्रारूपों में 140 विकेट लिए है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 
अभी तक खेले 22 टेस्ट में 114 विकेट, 15 वनडे मैचों में 16 विकेट और 9 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 10 विकेट लिए है। 

Trending

वहीं केएल राहुल (48) को वनडे में कुल 50 छक्कों तक पहुंचने के लिए दो और छक्कों की जरूरत है। राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरूआती दो वनडे मैचों में टीम का कप्तान बनाया गया है क्योंकि रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। रोहित के अलावा विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को भी शुरूआती दो वनडे मैचों के लिए आराम दिया गया है। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरूआती दो वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर,  वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा। 

आखिरी वनडे मैच के लिए स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल (फिटनेस के आधार पर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

Also Read: Live Score

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस , डेविड वार्नर, एडम ज़ाम्पा। 

Advertisement

Advertisement