आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत गुजरात टाइटंस से होने वाली है। इस मैच से पहले हर कोई ये जानना चाहता है कि क्या शुभमन गिल इस मैच में खेलेंगे या नहीं। अगर अब इस सवाल का जवाब टाइटंस के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी ने दिया है। सोलंकी ने बताया है कि कप्तान शुभमन गिल पिछले मैच में पीठ दर्द के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेल सकते हैं।
गिल 28 अप्रैल, सोमवार को पीठ दर्द के कारण जीटी के पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फील्डिंग नहीं कर पाए थे। गुजरात ने इस सीजन में आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है और 9 मैचों में 12 अंक हासिल किए हैं। वो लगातार लीग तालिका में टॉप 2 स्थानों पर रहे हैं और टूर्नामेंट के अंतिम चरण में अपनी लय नहीं खोना चाहेंगे।
गुजरात टाइटंस के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "उनकी (शुभमन गिल) फिटनेस, पीठ में थोड़ी ऐंठन थी। हम बस इसके साथ सावधान रहने की कोशिश कर रहे हैं। वो आज प्रशिक्षण में होंगे। हम देखेंगे कि उनकी फिटनेस कैसी है। हमें उचित रूप से विश्वास है कि वो ठीक होंगे और मैच खेलेंगे।"