ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से होने जा रही है। हालांकि इस सीरीज से पहले एक सवाल उठ रहा है और वो ये है कि क्या स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते हुए दिखाई देंगे। इस चीज पर ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड (Andrew McDonald) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा कि हमने इसके बारे में कोई ठोस फैसला नहीं लिया है।
मैक्डोनाल्ड ने कहा कि, "हर किसी की जुबान पर यही सवाल है, है ना? हालाँकि इस पर हमारी नजर है लेकिन हमने इसके बारे में कोई ठोस फैसला नहीं लिया है। इसके बारे में बहुत सारी अटकलें हैं। लेकिन बैकग्राउंड में, अगर मैं कहूं कि बातचीत नहीं हो रही है तो मैं झूठ बोलूंगा। आने वाली टेस्ट समर में क्या होगा के बारे में बहुत सारी बातचीत चल रही है।"
हेड कोच ने आगे कहा कि, "जाहिर है, अगर हम स्टीव स्मिथ के साथ बदलाव करते हैं तो किसी और को शीर्ष पर जाना होगा। हमने कैमरून ग्रीन को चौथे नंबर पर भी वास्तव में सफल होते देखा है। तो इस तरह से फैसले लेने में परतें जुड़ती हैं। लेकिन फिलहाल कुछ भी पक्का और तय नहीं है। हम सब कुछ उजागर करेंगे, और हम (NSW कोच) ग्रेग शिपर्ड को बताएंगे कि हमारी प्लानिंग क्या हैं और फिर हम देखेंगे कि स्टीव स्मिथ के शील्ड क्रिकेट खेलने पर वह अपनी न्यू साउथ वेल्स टीम के साथ क्या करते हैं।"