Advertisement

आईसीसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच को लेकर बीसीसीआई करेगा यह फैसला

नई दिल्ली, 22 फरवरी| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और प्रशासकों की समिति (सीओए) की बीच शुक्रवार को हुई बैठक आईसीसी विश्व कप में पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच पर कोई अंतिम फैसला नहीं ले सकी। सीओए के अध्यक्ष...

Advertisement
आईसीसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच को लेकर बीसीसीआई करेगा यह फैसला Images
आईसीसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच को लेकर बीसीसीआई करेगा यह फैसला Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Feb 22, 2019 • 04:43 PM

नई दिल्ली, 22 फरवरी| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और प्रशासकों की समिति (सीओए) की बीच शुक्रवार को हुई बैठक आईसीसी विश्व कप में पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच पर कोई अंतिम फैसला नहीं ले सकी। सीओए के अध्यक्ष विनोद राय ने बीसीसीआई से कहा है कि वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को एक पत्र लिखे, जिसमें वह आतंकवाद को पनाह देने वाले देशों का बहिष्कार करने की बात कहे।

राय ने बैठक के बाद यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हम आईसीसी को जो हमला हुआ उसे लेकर अपनी चिंता के बारे में लिखेंगे। साथ ही खिलाड़ियों, अधिकारियों और हर किसी की सुरक्षा पर ध्यान देने के बारे में भी लिखेंगे।"

उन्होंने कहा, "हम क्रिकेट समुदाय को बताएंगे कि भविष्य में हमें उन देशों के साथ खेलने पर गंभीर फैसला होना होगा, जहां से आतंकवाद को पनाह मिलती हो।"

बैठक में राय और सीओए की अन्य सदस्य डायना इडुल्जी ने विश्व कप में 16 जून को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले को लेकर यथास्थिति का आंकलन करने का फैसला किया है। 

राय ने कहा, "16 जून का मैच अभी काफी दूर है। हम इस मैच पर फैसला बाद में लेंगे और इस पर सरकार से बात करेंगे।"

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
February 22, 2019 • 04:43 PM

Trending

Advertisement

TAGS BCCI
Advertisement