Advertisement

लगातार 11 मैचों में जीत दर्ज करना एक उपलब्धि- गंभीर

कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने लाहौर लायंस के खिलाफ मिली जीत

Advertisement
Gautam Gambhir
Gautam Gambhir ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 03:36 AM

हैदराबाद, 22 सितम्बर (हि.स.) । कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने लाहौर लायंस के खिलाफ मिली जीत पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि हमने लगातार 11 मैचों में जीत दर्ज की है जो एक उपलब्धि है। गंभीर ने कहा कि उन्होंने और रोबिन उथप्पा ने 100 रन की शतकीय साझेदारी कर अच्छी शुरूआत की। उन्होंने कहा, ‘‘यह महत्वपूर्ण था कि सलामी बल्लेबाज अच्छा मंच प्रदान करें। इससे मध्यक्रम के लिये आसानी हो जाती है। मध्यक्रम ने हमें पिछले मैच में जीत दिलायी थी। ऐसे विकेट पर जहां आप नहीं जानते कि अच्छा स्कोर क्या होगा। रोबिन ने समय लेकर बाद में अच्छे शाट खेले।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 03:36 AM

टीम के क्षेत्ररक्षण पर उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्ररक्षण की ज्यादा आलोचना नहीं करना चाहता। बता दें कि कोलकाता के क्षेत्ररक्षकों ने लाहौर लायंस के खिलाफ चैम्पियंस लीग ट्वेंटी20 ग्रुप ए मैच में आउट करने के कई मौके छोड़ दिये विकेटकीपर मानविंदर बिस्ला ने दो स्टंप करने के मौके गंवा दिये और इसके बाद सुनील नारायण ने अहम शहजाद का कैच लपकने का मौका गंवा दिया जिससे इस सलामी बल्लेबाज ने 59 रन बना लिये। गंभीर ने 60 रन की पारी खेलकर टीम को जीत की ओर अग्रसर किया।

Trending

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement