14 अक्टूबर। भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हरा दिया। राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में मिली जीत के साथ भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया। स्कोरकार्ड
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी तीसरे दिन रविवार को उमेश यादव और रवींद्र जडेजा ने 127 रनों पर ही समेट दी। ऐसे में भारत को जीत के लिए 71 रनों की दरकार थी।
पृथ्वी शॉ (33) और लोकेश राहुल (33) ने बिना नुकसान के 75 रन बनाकर भारत को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
आपको बता दें कि अपने घर पर भारत की टीम ने लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतने में सफल हो गई है। भारत ने ऐसा कर ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। स्कोरकार्ड
ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दो दफा अपने घर पर लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही है।
Winning most home series in succession:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) October 14, 2018
10 Aus (1994/95-2000/01)
10 Aus (2004-2008/09)
10 Ind (2012/13-present) *#INDvWI