Advertisement

वुमेन्स बिग बैश लीग में हरमनप्रीत, मंधाना और रॉड्रिगेज को लेकर आई बड़ी खबर, जानिए इस बार खेलेंगी या नहीं ?

27 सितंबर। भारतीय क्रिकेट टीम की सदस्य हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और जेमिमाह रॉड्रिगेज 18 अक्टूबर से आठ दिसंबर के बीच होने वाले वुमेन्स बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में हिस्सा नहीं लेंगी। डब्ल्यूबीबीएल और भारतीय टीम के...

Advertisement
वुमेन्स बिग बैश लीग में हरमनप्रीत, मंधाना और रॉड्रिगेज को लेकर आई बड़ी खबर, जानिए इस बार खेलेंगी या
वुमेन्स बिग बैश लीग में हरमनप्रीत, मंधाना और रॉड्रिगेज को लेकर आई बड़ी खबर, जानिए इस बार खेलेंगी या (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Sep 27, 2019 • 01:46 PM

27 सितंबर। भारतीय क्रिकेट टीम की सदस्य हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और जेमिमाह रॉड्रिगेज 18 अक्टूबर से आठ दिसंबर के बीच होने वाले वुमेन्स बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में हिस्सा नहीं लेंगी।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
September 27, 2019 • 01:46 PM

डब्ल्यूबीबीएल और भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे के एकसाथ आयोजित होने की संभावना है जिससे खिलाड़ियों को डब्ल्यूबीबीएल के अंतिम कुछ मैचों में ही खेलने का मौका मिलेगा। 'क्रिकइंफो' के अनुसार, भारतीय टीम महीने भर लंबे दौर के लिए 23 अक्टूबर को वेस्टइंडीज रवाना हो सकती है।

बीसीसीआई के महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) सबा करीम ने कहा, "बीसीसीआई हमारी किसी भी महिला खिलाड़ी को विदेशी लीगों में हिस्सा लेने से नहीं रोकता है, लेकिन उनके विदेशी टूर्नामेंट में भाग लेने से राष्ट्रीय टीम को लिए उनके कर्तव्यों पर प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए। इस मामले में एक अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेली जानी है जिसके कारण यह हमारी प्राथमिकताओं की सूची में सबसे ऊपर होगी।"

Trending

भारतीय टीम फिलहाल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेल रही हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी। आखिरी मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा।

अगले साल भारत को इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्राई सीरीज भी खेलनी है। यह दौरान टी-20 विश्व कप से पहले 31 जनवरी से 12 फरवरी तक खेला जाएगा।

Advertisement

Advertisement