Advertisement

महिला वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीकी टीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 10 विकेट से वेस्टइंडीज को दी मात

  लिसेस्टर, 2 जुलाई | दक्षिण अफ्रीका ने महिला विश्व कप के 12वें मैच में रविवार को विंडीज को 10 विकेट से आसान मात दी। विंडीज की टीम इस मैच में कहीं अपनी विपक्षी टीम के सामने खड़ी नहीं हो

Advertisement
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, साउथ अफ्रीका
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, साउथ अफ्रीका ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 02, 2017 • 08:39 PM

 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 02, 2017 • 08:39 PM

लिसेस्टर, 2 जुलाई | दक्षिण अफ्रीका ने महिला विश्व कप के 12वें मैच में रविवार को विंडीज को 10 विकेट से आसान मात दी। विंडीज की टीम इस मैच में कहीं अपनी विपक्षी टीम के सामने खड़ी नहीं हो पाई। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और विंडीज को 48 रनों पर ढेर कर दिया।  

Trending

PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका 

इस मैच में सबसे शानदार प्रदर्शन लेग स्पिन गेंज्बाज डेन वान निएकेक का रहा। उन्होंने 3.2 ओवरों में तीन मेडेन डाले और बिना कोई रन दिए चार विकेट ले गईं। उनके अलावा मारिजाने कैप ने सात ओवरों में दो मेडेन के साथ 14 रन देकर चार विकेट लिए। कैप को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका 

विंडीज के लिए सबसे ज्यादा 26 रन चेडेन नेशन ने बनाए। वह अकेली खिलाड़ी दहाई के आकंड़े को छू सकीं। पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाईं।  इस बेहद आसान से लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने बिना कोई विकेट खोए 6.2 ओवरों में हासिल कर लिया। लिजेले ली 29 रन पर नाबाद लौटीं और उनकी जोड़ीदार लॉरा वोल्वाडार्ट 19 रन पर नाबाद रहीं। 

PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका 

Advertisement

TAGS
Advertisement