Advertisement
Advertisement
Advertisement

Womens Asia Cup T20, 2024: SL ने रोमांचक सेमीफाइनल में PAK को 3 विकेट से दी मात, फाइनल में इंडिया से होगी भिड़ंत

वूमेंस एशिया कप टी20, 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया। अब फाइनल में उनका मुकाबला इंडिया से 28 जुलाई को होगा।

Advertisement
Womens Asia Cup T20, 2024: SL ने रोमांचक सेमीफाइनल में PAK को 3 विकेट से दी मात, फाइनल में इंडिया से
Womens Asia Cup T20, 2024: SL ने रोमांचक सेमीफाइनल में PAK को 3 विकेट से दी मात, फाइनल में इंडिया से (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Jul 26, 2024 • 10:25 PM

वूमेंस एशिया कप टी20, 2024 ( Womens Asia Cup T20, 2024) के दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका ने कप्तान चमारी अटापट्टू (Chamari Athapaththu) के अर्धशतक की मदद से पाकिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया। अब फाइनल में उनका मुकाबला इंडिया से 28 जुलाई को होगा। रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम, दांबुला में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 
 
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 140 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन मुनीबा अली ने बनाये। उन्होंने 34 गेंद का सामना करते हुए 5 चौको की मदद से 37 रन की पारी खेली। गुल फिरोज़ा ने 24 गेंद में 3 चौको की मदद से 25 रन का योगदान दिया। मुनीबा और फिरोज़ा ने पहले विकेट के लिए 61 (55) रन की साझेदारी निभाई। कप्तान निदा डार और  फातिमा सना ने क्रमशः 23(17), 23(17) रन का योगदान दिया। श्रीलंका की तरफ से सबसे उदेशिका प्रबोधनी और कविशा दिलहारी ने 2-2 विकेट अपनी झोली में डालें। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
July 26, 2024 • 10:25 PM

श्रीलंका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच को 19.5 ओवर में 7 विकेट खोकर और 141 रन बनाकर जीत लिया। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान चमारी अटापट्टू ने बनाये। उन्होंने 48 गेंद में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अनुष्का संजीवनी ने 22 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 24* रन बनाये। अटापट्टू और संजीवनी ने 5वें विकेट के लिए 42(29) रन जोड़े। कविशा दिलहारी ने 18 गेंद में 2 चौको की मदद से 17 रन बनाये। अटापट्टू और दिलहारी ने तीसरे विकेट के लिए 59(46) रन की साझेदारी की। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट सादिया इकबाल ने झटके। ओमैमा सोहेल और निदा डार ने एक-एक विकेट लिया। 

Trending

श्रीलंका वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: विशमी गुणरत्ने, चमारी अटापट्टू (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, हासिनी परेरा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलसुरिया। 

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

पाकिस्तान वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: गुल फिरोज़ा, मुनीबा अली (विकेटकीपर), सिदरा अमीन, निदा डार (कप्तान), ओमैमा सोहेल, आलिया रियाज़, फातिमा सना, तुबा हसन, सादिया इकबाल, नाशरा संधू, सैयदा अरूब शाह। 

Advertisement

Advertisement