वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 9वें मैच में इंग्लैंड ने गेंदबाजों और नेट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) के शानदार प्रदर्शनों की मदद से साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया। ये इंग्लैंड की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है। वो अभी तक एक भी मैच नहीं हारे है। वहीं साउथ अफ्रीका की दो मैचों में ये पहली हार है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 124 रन ही बना पाने में कामयाब हो सकी। कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 39 गेंद में 3 चौको की मदद से 42 रन की पारी खेली। मारिजाने कैप ने 17 गेंद में 3 चौको की मदद से 26 रन का योगदान दिया। एनेरी डर्कसेन 11 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाकर नाबाद रही। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट सोफी एक्लेस्टोन ने हासिल किये। शार्लोट डीन, लिन्से स्मिथ और सारा ग्लेन ने एक-एक विकेट चटकाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने मैच को 19.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 125 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन नेट साइवर-ब्रंट ने बनाये। उन्होंने 36 गेंद में 6 चौको की मदद से नाबाद 48 रन की पारी खेली। डेनियल व्याट-हॉज ने 43 गेंद में 3 चौको की मदद से 43 रन की पारी खेली। साइवर-ब्रंट और हॉज ने तीसरे विकेट के लिए 64 (55) रन की साझेदारी निभाई। एलिस कैप्सी ने 16 गेंद में 3 चौको की मदद से 19 रन बनाये। हॉज और कैप्सी ने दूसरे विकेट के लिए 34(26) रन जोड़े। नॉनकुलुलेको म्लाबा, नादिन डी क्लार्क और मारिजाने कैप ने एक-एक विकेट अपनी झोली में डाला।