Advertisement

Womens T20 WC 2024: न्यूज़ीलैंड ने सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज को 8 रन से हराया, फाइनल में साउथ अफ्रीका से होगी भिड़ंत

आईसीसी वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड ने वेस्टइंडीज को 8 रन से हराते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।

Advertisement
Womens T20 WC 2024: न्यूज़ीलैंड ने सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज को 8 रन से हराया, फाइनल में साउथ अफ्रीका
Womens T20 WC 2024: न्यूज़ीलैंड ने सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज को 8 रन से हराया, फाइनल में साउथ अफ्रीका (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Oct 18, 2024 • 11:00 PM

वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Womens T20 World Cup 2024) के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड ने वेस्टइंडीज को 8 रन से हरा दिया। इसी के साथ उन्होंने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। 20 अक्टूबर को होने वाले फाइनल में उनका मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा। न्यूज़ीलैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में लगभग 5 कैच छोड़े। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
October 18, 2024 • 11:00 PM

न्यूज़ीलैंड वूमेंस पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 128 रन टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 33(31) रन जॉर्जिया प्लिमर के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया। सुजी बेट्स ने 26(28) रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने एक चौका लगाया। 

Trending

प्लिमर और बेट्स ने पहले विकेट के लिए 48(50) रन की साझेदारी निभाई। इसाबेला गेज़ ने 14 गेंद में 2 चौको की मदद से 20* रन और ब्रुक हॉलिडे ने 9 गेंद में 2 चौको की मदद से 18 रन बनाये। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट डिएंड्रा डॉटिन ने अपने नाम किये। अफ़ी फ्लेचर एक 2 विकेट लेने में कामयाब रही। एक-एक विकेट करिश्मा रामहरैक और आलियाह एलेन ने अपनी झोली में डाला। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 120 रन ही बना सकी। डॉटिन ने वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 22 गेंद में 3 छक्कों की मदद से 33 रन की पारी खेली। अफ़ी फ्लेचर ने 15 गेंद में एक चौके की मदद से 17 रन* और ज़ैदा जेम्स ने 8 गेंदों में 2 चौको की मदद से 14 रन बनाये। कप्तान मैथ्यूज ने 21 गेंद में 2 चौको की मदद से 15 रन बनाये। न्यूज़ीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट ईडन कार्सन ने हासिल किये। 2 विकेट अमेलिया केर ने झटके। एक-एक विकेट ली ताहुहू, फ्रैन जोनास और सुजी बेट्स ने हासिल किया। 

Advertisement

Advertisement