Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: महिला वर्ल्ड कप में अंपायर से हुई गंभीर गलती, क्रिकेट की गरिमा को लगा झटका

27 जून। महिला वर्ल्ड कप 2017 के एक मैच में अंपायरों से एक ऐसी भूल हुई है जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइडीज के खिलाफ मैच में वेस्टइंडीज की बल्लेबाज चेडिन नेशन रन आउट

Advertisement
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2017
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2017 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 27, 2017 • 06:37 PM

27 जून। महिला वर्ल्ड कप 2017 के एक मैच में अंपायरों से एक ऐसी भूल हुई है जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइडीज के खिलाफ मैच में वेस्टइंडीज की बल्लेबाज चेडिन नेशन रन आउट होते हुए भी आउट नहीं हुई।  PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 27, 2017 • 06:37 PM

हुआ ये कि मैच के 14वें ओवर में डिन नेशन ने बल्लेबाजी करने के क्रम में एक गेंद को स्क्वॉयर लेग की तरफ खेलकर 2 रन लेने के लिए दौड़ पड़ी। इसी दौरान चेडिन नेशन दूसरा रन लेते समय क्रिज पर पहुंची उससे पहले ही फील्डर ने थ्रो ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर को फेंक दी। विकेटकीपर ने समय बिना गंवाए ही गेंद को स्टंप पर लगा दी। विकेटकीपर ने गेंद जब लगाया तो बल्लेबाज चेडिन नेशन क्रिज के अंदर पहुंचने में कुछ फासला रह गया।   PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

Trending

हालांकि अंपायर ने चेडिन नेशन को रन आउट नहीं दिया लेकिन टीवी रिप्ले में साफ पता चल रहा था कि चेडिन नेशन रन आउट हैं। कमेंटेटर भी इस फैसला पर काफी गुस्सा दिखा रहे थे। हालांकि चेडिन नेशन 39 रन बनाकर आउट हो गई और मैच भी ऑस्ट्रेलिया ने जीता लेकिन इस फैसले से क्रिकेट की गरीमा को काफी गहरा झटका लगा है। 

 PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का हर मैच टीवी पर नहीं दिखाया जा रहा है जिसके चलते उन मैचों में थर्ड अंपायर को नहीं रखा गया है। लेकिन जिन मैचों का लाइव प्रसारण हो रहा है उन मैचों में थर्ड अंपायर की सुविधा उपलब्ध है।  PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

इस बेहद  ही गंभीर गलती के कारण हो सकता है कि आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की हर एक मैच में अब थर्ड अंपायर की व्यवस्था करें।  PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

 

A post shared by Just Saying (@haha_justsaying) on

Advertisement

TAGS
Advertisement