27 जून। महिला वर्ल्ड कप 2017 के एक मैच में अंपायरों से एक ऐसी भूल हुई है जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइडीज के खिलाफ मैच में वेस्टइंडीज की बल्लेबाज चेडिन नेशन रन आउट होते हुए भी आउट नहीं हुई। PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
हुआ ये कि मैच के 14वें ओवर में डिन नेशन ने बल्लेबाजी करने के क्रम में एक गेंद को स्क्वॉयर लेग की तरफ खेलकर 2 रन लेने के लिए दौड़ पड़ी। इसी दौरान चेडिन नेशन दूसरा रन लेते समय क्रिज पर पहुंची उससे पहले ही फील्डर ने थ्रो ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर को फेंक दी। विकेटकीपर ने समय बिना गंवाए ही गेंद को स्टंप पर लगा दी। विकेटकीपर ने गेंद जब लगाया तो बल्लेबाज चेडिन नेशन क्रिज के अंदर पहुंचने में कुछ फासला रह गया। PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
हालांकि अंपायर ने चेडिन नेशन को रन आउट नहीं दिया लेकिन टीवी रिप्ले में साफ पता चल रहा था कि चेडिन नेशन रन आउट हैं। कमेंटेटर भी इस फैसला पर काफी गुस्सा दिखा रहे थे। हालांकि चेडिन नेशन 39 रन बनाकर आउट हो गई और मैच भी ऑस्ट्रेलिया ने जीता लेकिन इस फैसले से क्रिकेट की गरीमा को काफी गहरा झटका लगा है।