Womens World Cup Points Table 2025: नडीन डी क्लर्क (Nadine de Klerk) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार (9 अक्टूबर) को विशाखापत्तनम में खेले गए आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के अहम मुकाबले में भारतीय टीम को 3 विकेट से हरा दिया। साउथ अफ्रीका की इस जीत के साथ ही अंक तालिका में काफी बदलाव देखने को मिला है।
भारतीय महिला टीम को हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में इस वर्ल्ड कप में पहली हार का सामना करना पड़ा है और इस मैच में हार के बाद टीम इंडिया अंक तालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गई है। टूर्नामेंट की शुरुआत में टीम ने लगातार दो जीत दर्ज की थीं, लेकिन अब आने वाले तीन मुकाबले बेहद मुश्किल हैं, ये तीन मुकाबले ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड वर्तमान में तालिका में शीर्ष दो स्थानों पर काबिज हैं। इस जीत के साथ, साउथ अफ्रीका टीम ने भी शीर्ष 4 टीमों में अपनी जगह बना ली है।
टॉप 4 टीमों की स्थिति