रोस्टन चेज की शतकीय पारी देखकर क्रिकेट के भगवान हुए हैरान, कही दिल जीतने वाली बात
13 अक्टूबर। वेस्टइंडीज ने यहां राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में 311 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज को आउट करने में भारत के उमेश
13 अक्टूबर। वेस्टइंडीज ने यहां राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में 311 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज को आउट करने में भारत के उमेश यादव का सबसे बड़ा योगदान रहा। उन्होंने छह विकेट अपने नाम किए। मेहमान टीम के लिए सबसे ज्यादा 106 रन रोस्टन चेज ने बनाए। कप्तान जेसन होल्डर ने 52 रनों का योगदान दिया।
Trending
वेस्टइंडीज ने दिन की शुरुआत सात विकेट के नुकसान पर 295 रनों के साथ की थी। दूसरे दिन उसके तीनों विकेट उमेश ने ही लिए। चेज अपने टेस्ट करियर के चौथे शतक से सिर्फ दो रन दूर थे। उन्होंने दिन के पहले ओवर में एक रन लिया। इसी ओवर में उमेश ने देवेंद्र बिशू (2) को पवेलियन भेज दिया।
अगले ओवर में चेज ने अपना शतक पूरा किया लेकिन इसके बाद वाले ओवर में वह उमेश की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 189 गेंदें खेली और आठ चौकों के अलावा एक छक्का लगाया।
आपको बता दें कि रोस्टन चेज के शानदार शतक को देखकर क्रिकेट के भगवान काफी खुश हो गए हैं उन्होंने रोस्टन चेज को बधाई दी है और साथ ही नंबर 5 पर हमेशा बल्लेबाजी करने की नसीहत दी है।
वैसे महान सचिन तेंदुलकर उमेश यादव की गेंदबाजी देखकर भी दंग रह गए हैं और उमेश यादव को भी ट्विट कर बधाई दी है।
Wonderful innings by #RostonChase. He’s got potential and should bat at no 5. Congratulations to @y_umesh for a fine bowling performance. True workhorse of the Indian bowling attack. pic.twitter.com/7nyEO6pIcw
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 13, 2018