Weather Update मैच 17: ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, जानिए क्या आजके मैच में बारिश होगी या नहीं ? Imag (Twitter)
12 जून। पांच बार की विजेता आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम आज विश्व कप-2019 के एक अहम मैच में यहां पाकिस्तान से भिड़ेगी।
वेस्टइंडीज के हाथों पहले मैच में सात विकेट से मात खाने के बाद पाकिस्तान ने बेहतरीन अंदाज में वापसी की और अपने दूसरे मैच में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को हराया। उसका तीसरा मैच रद्द हो गया था।
आस्ट्रेलिया को अपने पिछले मैच में भारत ने हराया है। वह अब जख्मी शेर की तरह पाकिस्तान के खिलाफ घात लगाए बैठी है। पाकिस्तान का यह चौथा मैच है। तीसरे मैच में उसका सामना श्रीलंका से होना था लेकिन वह मैच बारिश के कारण धुल गया। पाकिस्तान की कोशिश होगी कि वह उसी जुझारूपन और जुनून से खेले जैसे वे इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी।