Advertisement

World Cup 2023: इंग्लैंड को 69 रन से मात देते हुए अफगानिस्तान ने बनाये ये रिकॉर्ड्स

वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रन से हराते हुए बड़ा उलटफेर कर दिया।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap October 15, 2023 • 22:13 PM
World Cup 2023: इंग्लैंड को 69 रन से मात देते हुए अफगानिस्तान ने बनाये ये रिकॉर्ड्स
World Cup 2023: इंग्लैंड को 69 रन से मात देते हुए अफगानिस्तान ने बनाये ये रिकॉर्ड्स (Image Source: Google)
Advertisement

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान ने गुरबाज़-इकराम अलीखिल के अर्धशतकों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड को 69 रन से हराते हुए बड़ा उलटफेर कर दिया। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज कर लिए। आज हम आपको उन्हीं के बारे में बताने जा रहे है। अफगानिस्तान अब पॉइंट्स टेबल में 10वें से छठे स्थान पर आ गया है। 

वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के लिए सर्वाधिक विकेट

Trending


15 - मोहम्मद नबी*

14 - दौलत जादरान

11- राशिद खान

10- मुजीब उर रहमान

वर्ल्ड कप के एक मैच में स्पिनरों द्वारा सर्वाधिक विकेट

14 - केन्या बनाम श्रीलंका, नैरोबी, 2003

14 - कनाडा बनाम ज़िम्बाब्वे, नागपुर, 2011

13 - इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान, दिल्ली, 2023*

वर्ल्ड कप की एक पारी में अफगानी स्पिनरों द्वारा लिए गए सर्वाधिक विकेट

8 बनाम इंग्लैंड, दिल्ली, 2023*

6 बनाम श्रीलंका, कार्डिफ, 2019

5 बनाम भारत, साउथेम्प्टन, 2019

5 बनाम पाकिस्तान, लीड्स, 2019

यह पहली बार है जब इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप मैच में स्पिन गेंदबाजी में 8 विकेट गंवाए हैं।

वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े

4/30 - मोहम्मद नबी बनाम श्रीलंका, कार्डिफ, 2019

4/38 - शापूर जादरान बनाम स्कॉटलैंड, डुनेडिन, 2015

3/29 - दौलत जादरान बनाम स्कॉटलैंड, डुनेडिन, 2015

3/37 - राशिद खान बनाम इंग्लैंड, दिल्ली, 2023*

2019 में मैनचेस्टर में जब  टीमें आखिरी बार भिड़ी थी तब राशिद ने वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे महंगा गेंदबाजी स्पैल (9 ओवर में 0/110) डाला था।

वनडे वर्ल्ड कप में लगातार सबसे ज्यादा हार

18 - ज़िम्बाब्वे (1983-1992)

14 - स्कॉटलैंड (1999-2015)

14 - अफगानिस्तान (2015-2023) - आज समाप्त हो गया

11 - कनाडा (2003-2011)

10 - नीदरलैंड्स (1996-2003)

Also Read: Live Score

अफगानिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप में लगातार 14 मैचों की हार का सिलसिला खत्म कर दिया। वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की एकमात्र अन्य जीत 2015 में डुनेडिन में स्कॉटलैंड के खिलाफ थी।


Cricket Scorecard

Advertisement