कोलकाता, 28 अप्रैल (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे आंद्रे रसेल ने शनिवार को कहा है कि वह वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज टीम में चुने जाने से हैरान नहीं हुए थे। उन्होंने कहा कि वह अपने देश की टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने और लंबे छक्के मारने के लिए बेसब्र हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है।
रसेल ने कहा, "मैं वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बनने से हैरान नहीं हूं। मैं अच्छा कर रहा हूं। मुझे मेरे प्रशिक्षकों, चयनकर्ताओं का भरोसा हासिल है। मैं वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने और छक्के जड़ने को लेकर काफी बेसब्र हूं। मैं यहां (आईपीएल) में जो कर रहा हूं वही वेस्टइंडीज के लिए करना चाहता हूं और शतक लगाना चाहता हूं।"
रसेल ने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए आखिरी वनडे जुलाई 2018 में खेला था। इसके बाद इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज के चौथे और पांचवें मैच के लिए उन्हें टीम में शामिल किया था, लेकिन वह अंतिम-11 में नहीं खेल पाए थे।