चेन्नई, 13 दिसम्बर| भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कहा है कि बेशक भारत रविवार से विंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत कर रही हो लेकिन टीम के दिमाग में अगले साल आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारियां होंगी। भारत ने हाल ही में विंडीज को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से हराया है। अब दोनों टीमें वनडे सीरीज खेलेंगी।
अरुण ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, "आप विश्व कप की तैयारियां काफी पहले से करते हो। आप अलग-अलग तरह के संयोजन परखना चाहते हो। आप अलग-अलग परिस्थतियों में खिलाड़ियों को परखना चाहते हो और तब आप समझते हो कि सर्वश्रेष्ठ क्या है।"
उन्होंने कहा, "जितने भी खिलाड़ी यहां हैं आप को अपना स्त्रोत मानते हो। आप उनका सबसे अच्छे तरीके से उपयोग करना चाहते हो, कि कौन किस नंबर पर बल्लेबाजी करेगा, कौन कब गेंदबाजी करेगा। इस तरह की चीजों को समझना विश्व कप के लिहाज से काफी जरूरी है।"