Advertisement

WTC final:'ना केएल राहुल ना मंयक अग्रवाल', क्या विराट कोहली से हो गई बहुत बड़ी गलती?

WTC final: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने अपने 15 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। केएल राहुल और मयंक अग्रवाल का नाम अंतिम 15 में नहीं है।

Advertisement
Cricket Image for World Test Championship Final Bcci Announces Squad For Wtc Final Against New Zeala
Cricket Image for World Test Championship Final Bcci Announces Squad For Wtc Final Against New Zeala (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jun 16, 2021 • 01:37 PM

WTC final: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने अपने 15 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। केएल राहुल और मयंक अग्रवाल का नाम अंतिम 15 में नहीं है और उनका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने का सपना टूट गया है। विराट कोहली एंड मैनेजमेंट ने फाइनल मुकाबले के लिए 21 साल के शुभमन गिल पर भरोसा जताया है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
June 16, 2021 • 01:37 PM

शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर 1-2 शानदार पारी खेली थी जिसकी बदौलत उन्हें फाइनल खेलने का मौका मिला है। लेकिन फैंस उम्मीद कर रहे थे कि फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में आप केएल राहुल जैसे अनुभवी बल्लेबाज को मौका दे सकते थे। केएल राहुल ने अब तक 36 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 34.59 की औसत से 2006 रन बनाए हैं।

Trending

वहीं मंयक अग्रवाल को कुछ मैच खराब होने की सजा मिली है। मंयक अग्रवाल ने अब तक 14 टेस्ट मैचों में 45.74 की औसत से 1052 रन बनाए हैं। शुभमन गिल का टेस्ट करियर अभी काफी नया है। गिल ने अब तक केवल 7 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 34.36 की औसत से उनके नाम 378 रन हैं। शुभमन गिल ने अब तक एक भी टेस्ट शतक नहीं लगाया है।

शुभमग गिल आईपीएल 2021 के दौरान भी बेरंग नजर आ रहे थे। आईपीएल 2021 के 7 मैचों में गिल ने 18.85 की औसत से महज 132 रन बनाए थे। ऐसे में आउट ऑफ फॉर्म शुभमन गिल को फाइनल जैसै अहम मुकाबले में खिलाने का विराट कोहली का दांव उनपर उल्टा भी पड़ सकता है।

ये है 15 सदस्यीय टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), अंजिक्या रहाणे, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचन्द्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, ऋद्धिमान साहा, उमेश यादव, हनुमा विहारी।

Advertisement

Advertisement