WTC final: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने अपने 15 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। केएल राहुल और मयंक अग्रवाल का नाम अंतिम 15 में नहीं है और उनका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने का सपना टूट गया है। विराट कोहली एंड मैनेजमेंट ने फाइनल मुकाबले के लिए 21 साल के शुभमन गिल पर भरोसा जताया है।
शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर 1-2 शानदार पारी खेली थी जिसकी बदौलत उन्हें फाइनल खेलने का मौका मिला है। लेकिन फैंस उम्मीद कर रहे थे कि फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में आप केएल राहुल जैसे अनुभवी बल्लेबाज को मौका दे सकते थे। केएल राहुल ने अब तक 36 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 34.59 की औसत से 2006 रन बनाए हैं।
वहीं मंयक अग्रवाल को कुछ मैच खराब होने की सजा मिली है। मंयक अग्रवाल ने अब तक 14 टेस्ट मैचों में 45.74 की औसत से 1052 रन बनाए हैं। शुभमन गिल का टेस्ट करियर अभी काफी नया है। गिल ने अब तक केवल 7 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 34.36 की औसत से उनके नाम 378 रन हैं। शुभमन गिल ने अब तक एक भी टेस्ट शतक नहीं लगाया है।