न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 113 रनों से हराकर भारतीय सरज़मीं पर इतिहास रच दिया है। तीन मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। ये पहली बार है जब न्यूजीलैंड ने भारत की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीती है। वहीं, 4331 दिन के बाद भारतीय टीम घर में कोई टेस्ट सीरीज हारी है।
चौथी पारी में भारतीय टीम को जीत के लिए 359 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य मिला था लेकिन रोहित शर्मा की टीम ओपनर यशस्वी जायसवाल की शानदार पारी के बावजूद भी 245 रनों पर ऑलआउट हो गई और इस तरह भारत को इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र में चौथी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारतीय टीम के लिए फाइनल की राह मुश्किल हो गई है।
इस हार के बावजूद भारतीय टीम 62.82 के PCT के साथ WTC अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया भी भारत से ज्यादा दूर नहीं है और एक तरह से कहा जा सकता है कि अगले महीने शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर सीरीज ही ये निर्धारित करेगी कि कौन सी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2024-25 का फाइनल खेलेगी।