WTC Points Table: NZ से सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया की राह हुई मुश्किल, अंक तालिका में मची उथल पुथल
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच हारते ही भारतीय टीम टेस्ट सीरीज भी हार गई। हालांकि, इस सीरीज हार के साथ ही भारतीय टीम की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में भी स्थिति खराब हो गई है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 113 रनों से हराकर भारतीय सरज़मीं पर इतिहास रच दिया है। तीन मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। ये पहली बार है जब न्यूजीलैंड ने भारत की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीती है। वहीं, 4331 दिन के बाद भारतीय टीम घर में कोई टेस्ट सीरीज हारी है।
चौथी पारी में भारतीय टीम को जीत के लिए 359 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य मिला था लेकिन रोहित शर्मा की टीम ओपनर यशस्वी जायसवाल की शानदार पारी के बावजूद भी 245 रनों पर ऑलआउट हो गई और इस तरह भारत को इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र में चौथी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारतीय टीम के लिए फाइनल की राह मुश्किल हो गई है।
Trending
इस हार के बावजूद भारतीय टीम 62.82 के PCT के साथ WTC अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया भी भारत से ज्यादा दूर नहीं है और एक तरह से कहा जा सकता है कि अगले महीने शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर सीरीज ही ये निर्धारित करेगी कि कौन सी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2024-25 का फाइनल खेलेगी।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
वहीं, न्यूजीलैंड अपनी जीत के बाद अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं, पाकिस्तान ने रावलपिंडी में तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को नौ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली, जिसके बाद वो एक स्थान ऊपर सातवें स्थान पर पहुंच गए। जबकि श्रीलंका और साउथ अफ्रीका भी फाइनल में पहुंचने की रेस में बने हुए हैं।