S Sreesanth (IANS)
कोच्चि, 3 जुलाई | भारतीय टीम के लिए खेल चुके तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने कहा है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने को तैयार हैं। केरल रणजी टीम ने हाल ही में कहा था कि अगर श्रीसंत अपनी फिटनेस साबित कर देते हैं तो वह उन्हें मौका दे सकती है। श्रीसंत पर आईपीएल-2013 में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे थे।
श्रीसंत ने क्रिकट्रैकर के साथ इंस्टाग्राम लाइव में कहा, "मैं निश्चित तौर पर अपना नाम आईपीएल-2021 की बोली में रखूंगा।"
उन्होंने कहा, "मुझे जिस भी टीम में चुना जाएगा, मैं उसमें खेलूंगा। लेकिन, एक प्रशंसक के तौर पर मैं मुंबई इंडियंस के साथ खेलना चाहूंगा। इसका कारण सचिन पाजी हैं। मैंने सचिन तेंदुलकर से मिलने के लिए क्रिकेट खेली थी। अगर मुझे मुंबई इंडियंस के लिए खेलने का मौका मिलता है तो क्यों नहीं। सचिन पाजी से सीखना मेरे लिए अच्छी बात रहेगी।"