Wriddhiman Saha ()
कटक, 31 अक्टूबर (हि.स.) । दिलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में चोटिल हुए रिद्धिमान साहा भारत-श्रीलंका पांच वन डे मैचों की सीरीज से पहले ट्रेनिंग सत्र में पूरी तरह फिट नज़र आये । टीम मैनेजमेंट ने श्रीलंका के खिलाफ दो नवंबर से शुरु होने वाले मैच उनके खेलने की पुष्टि की है।
दायें हाथ में लगी चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज से पहले ट्रेनिंग के दौरान पूरी तरह फिट नजर आए । उन्होंने लगभग 15 मिनट तक बल्लेबाजी की और सहज भी दिखें। जिसके संबंध में टीम के अधिकारी ने कहा कि यह विकेटकीपर बल्लेबाज बाराबती स्टेडियम में होने वाले श्रृंखला के पहले मैच के लिए उपलब्ध रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप