World Test Championship: केपटाउन टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से गवां दी। जिसके बाद साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया था। लेकिन इस हार से मिले जख्म अभी खत्म नहीं हुए है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप की पॉइंट्स टेबल पर भी इसका असर देखने को मिला है। केपटाउन टेस्ट के बाद डब्ल्यूटीसी की अंक तालिका में भारतीय टीम की हालत और भी ज्यादा खराब हो गई है और वो टॉप 4 से भी बाहर हो गई। तीसरे टेस्ट से पहले टीम चौथे पायदान पर थी, लेकिन अब लुढ़ककर एक पायदान नीचे यानि पांचवें पायदान पर पहुंच गई है। जिस वजह से अब टीम का डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुचने का सपना टूटता नज़र आ रहा है।
आईसीसी ने केपटाउन टेस्ट के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप की पॉवइंट्स टेबल जारी कर दी है। इस लिस्ट में भारतीय टीम टॉप4 से बाहर हो गई है और साउथ अफ्रीका की टीम चौथे पायदान पर पहुंच गई है। भारतीय टीम ने अब तक चैंपियनशीप में 3 सीरीज खेली है, जिसके दौरान 9 मैचों में से उन्हें 4 में जीत, तीन में हार और दो में ड्रॉ का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम की तीन हार में से दो साउथ अफ्रीका की जमीन पर ही आई है। जिस वजह से टीम को भारी नुकसान भी उठाना पड़ा है। यहीं कारण भी है कि अब भारतीय टीम का डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने का रास्ता और कठिन हो गया है।
South Africa’s brilliant series win has placed them nicely in the latest #WTC23 standings pic.twitter.com/SJkLtZVpUS
— ICC (@ICC) January 14, 2022
पॉइंट्स टेबल पर श्रीलंका की टीम अभी भी टॉप पर बनी हुई है, हालाकि उन्होंने अब तक सिर्फ एक ही सीरीज खेली है, जिसमें दो मैच खेले गए थे। वहीं एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे पायदान पर है, उन्होंने भी अब तक सिर्फ एक ही सीरीज खेली है जो कि अभी भी जारी है। पाकिस्तान की टीम तीसरे स्थान पर 36 पॉइंट्स और 75 प्रतिशत जीत के साथ मौजूद है।